चम्पावत : राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के पंकज सिंह को ₹8 लाख पैकेज के साथ अंतरराष्ट्रीय कंपनी में मिला अवसर
चम्पावत: राज्य स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक, लोहाघाट के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा के पंकज सिंह का चयन बेंगलुरु स्थित प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी Thoughtworks में हुआ है। उन्हें ₹8.00 लाख प्रतिवर्ष के आकर्षक पैकेज पर नियुक्ति मिली है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से सम्पन्न हुई।
पंकज जनपद चम्पावत की तहसील पाटी के ग्राम मंगललेख के निवासी हैं। उनके पिता विक्रम सिंह महरा कृषि कार्य से जुड़े हैं तथा माता श्रीमती पुष्पा देवी गृहिणी हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के त्याग, शिक्षकों के मार्गदर्शन और निरंतर आत्मविश्वास को दिया है।
पंकज सिंह की यह सफलता उनकी कठोर परिश्रम, अनुशासन और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतिफल है। वे इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के पंचम सेमेस्टर में टॉपर रहे हैं तथा उनका वर्तमान एसजीपीए 8.0 है, जो उनके समर्पण और तकनीकी दक्षता को दर्शाता है।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं
संस्थान के प्रधानाचार्य एवं समस्त प्राध्यापकगण ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान बल्कि पूरे जनपद के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने शपंकज को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं।

