उधमसिंह नगरनवीनतम

पंतनगर एटीसी इंचार्ज मौत मामला, हैंगिंग के कारण हुई मौत, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अभी भी अनसुलझी है आत्महत्या की गुत्थी …

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। महिला की वेशभूषा धारण कर आत्महत्या करने वाले पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी इंचार्ज मौत मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस आत्महत्या के कारणों की वजह जानने में जुटी हुई है। जांच के लिए पंतनगर थाने की टीम लगातार जानकारियां जुटाने में डटी हुई है। जांच के दौरान टीम को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी इंचार्ज ने महिला की वेशभूषा धर कर आत्महत्या करने की गुत्थी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस ने एटीसी इंचार्ज के मोबाइल और सरकारी आवास में मिले सामान को सील करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने एटीसी इंचार्ज का पिथौरागढ़ में दाह संस्कार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मौत की वजह हैंगिंग ही बताई गई है। खुशमिजाज एटीसी इंचार्ज पंतनगर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। एटीसी इंचार्ज सभी को अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए, लेकिन उन्हें याद कर कर्मचारियों की आंखे नम हो गईं। एटीसी इंचार्ज की इंस्टा आईडी से लगता है की वह काफी हसमुख स्वभाव के थे। उनकी सोशल आईडी पर 2631 फॉलोवर्स हैं। उन्होंने 427 वीडियो अपलोड किए हैं। जिसमें सभी वीडियो उनके परिवार से संबंधित हैं। रील में वह अपनी पत्नी के साथ नाचते हुए नजर भी आ रहे हैं। कई वीडियो में वह पत्नी और बेटी के साथ भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसी वीडियो भी हैं जिसमे वह परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते थे। जिसमें उन्हें काफी व्यूस भी मिले हैं। विडियो में उनकी परिवार के साथ काफी अच्छी केमिस्ट्री दिख रही है।

गौरतलब है की 24 जून को पंतनगर एयरपोर्ट के सरकारी आवास में एटीएसी इंचार्ज का शव महिला की वेशभूषा में पंखे की कुंडी से लटकता हुआ मिला था। मामले में एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया पीएम रिपोर्ट में हेंगिग से मौत होने की पुष्टि हुई है। कमरे में मिले सामान की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। कुछ तथ्य सामने आए हैं लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कुछ भी बोलना संभव होगा।

आशीष के व्यवहार में आए बदलाव को कोई भी नहीं भांप पाया…
पंतनगर एयरपोर्ट के सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटके मिले एटीसी इंचार्ज आशीष चौसाली की मौत पर परिजनों के साथ ही सहकर्मी भी सकते में हैं। एक हंसमुख इंसान का असमय चले जाने के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। मंगलवार सुबह परिजन अशीष का भांजा आकाश और फुफेरा भाई रवि शव को पिथौरागढ़ ले गए, जहां गमगीन माहौल में उनकी अंत्येष्टि कर दी गई। पिथौरागढ़ निवासी आशीष चौसाली (35) मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे। उनका व्यवहार बिल्कुल सामान्य रहता था। एयरपोर्ट परिसर के सरकारी आवास में रह रहे आशीष के साथ उनका भांजा आकाश भी रहता था। पहले आकाश और आशीष एक ही कमरे में साथ सोते थे। आवास का केवल मुख्य द्वार ही बंद करते थे और कमरों के दरवाजे खुले रहते थे। सूत्रों के अनुसार करीब छह माह पहले आशीष के व्यवहार में बदलाव आने लगा और उन्होंने आकाश को अलग कमरे में सोने की हिदायत दी थी। पहले तो आशीष अपना कमरा खुला रखते थे, फिर उन्होंने अंदर से बंद करना शुरू कर दिया।
आकाश के इस बदलाव का कारण पूछने पर आशीष ने हंस कर टाल दिया था। सोमवार को भी उनका कमरा अंदर से बंद था और दरवाजा तोड़कर उनके शव को बाहर निकाला गया। सभी को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर आशीष ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया था। उन्होंने महिला के मेकअप क्यों किया था। आशीष किसी साजिश के शिकार हो गए थे या फिर वजह कुछ और थी। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।

इस पूरी घटना में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आशीष के मोबाइल को खंगाला जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि आशीष के सामने कौन सी परिस्थितियां थीं। इस मामले में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। मंजूनाथ टीसी, एसएसपी