उत्तराखंड : प्रवक्ता परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में फर्जी आदेश वायरल
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह-ख) परीक्षा-2024 का आयोजन 23 सितम्बर, 2024 से 28 सितम्बर 2024 तक दो सत्रों में आयोजित करने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रचारित आदेश को पूर्णतः भ्रामक बताया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं हेतु आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in का ही अवलोकन करें।