बाराकोट अटल उत्कृष्ट जीआईसी में अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, उठाई ये मांगें
चम्पावत। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने और फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने का सपना देखकर उन्होंने निजी विद्यालयों से नाम कटवाया और इस विद्यालय में प्रवेश लिया, लेकिन विद्यालय में न तो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हो रही है और न विद्यालय में रिक्त पड़े रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान के शिक्षकों के पदों को ही भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आसपास के सभी विद्यालयों में पद रिक्त होते ही अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन यहां अतिथि शिक्षक भी नहीं भेजे जा रहे हैं। अभिभावकों ने कहा कि पूर्व में वह बहुत कम शुल्क देते थे। वर्तमान में छात्र-छात्राओं के शुल्क को कई गुना बढ़ा दिया गया है। जिससे गरीब अभिभावकों पर काफी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। जैसे तैसे अभिभावक बच्चों की फीस चुका रहे हैं लेकिन आशा के अनुरूप उनके बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर शुल्क जमा करने में अपनी असमर्थता जताई। पीटीए अध्यक्ष राजू अधिकारी का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी से भी मिले थे। उन्होंने कोरा आश्वासन दिया। चेतावनी दी कि शिक्षकों की तैनाती जल्द नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भीम राम कोहली, राम सिंह अधिकारी, मालती देवी, इंदु जोशी, प्रकाश राम आदि शामिल रहे।