चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : निकाय चुनाव के लिए 40 मतदेय स्थलों पर पहुंची पार्टियां, आज होगा मतदान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में 22 जनवरी बुधवार को सभी मतदान पार्टियां प्रातः 8:00 बजे गोरल चौड़ मैदान पहुंच गई थीं। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024–25 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले में कुल 40 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 09 बूथ चम्पावत में, 17 बूथ टनकपुर में, 07 बूथ लोहाघाट में और 07 बूथ बनबसा में बनाए गए हैं। चारों नगर निकायों में कुल 40 पोलिंग पार्टियां गोरल चौड़ मैदान चम्पावत से मतदेय स्थल के लिए रवाना हुईं। इससे पूर्व सभी मतदान कार्मिकों को निर्वाचन संबंधित तृतीय प्रशिक्षण स्थल पर ही दिया गया।

Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.)/जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना सभी की जिम्मेदारी है। इस हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने अवगत कराया कि चम्पावत,टनकपुर एवं बनबसा में 3-3 तथा टनकपुर में 06 पोलिंग पार्टियां आरक्षित की गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी बूथ में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की गई हैं, मतदान कार्मिक आज बूथ पर ही रहेंगे सामग्री के साथ बुधवार को जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी,निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक,पुलिस अधीक्षक आदि की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री प्राप्त कर मतदेय स्थलों के लिए पुलिस अभिरक्षा के बीच चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुई।

इस मौके पर उपस्थित प्रेक्षक चंद्रसिंह धर्मशक्तू ने कहा कि निर्वाचन को पूर्ण निषयपक्षता के साथ संपन्न करना,इस दौरान आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिकों को निर्वाचन दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना है। मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान मोबाइल ले जाना वर्जित होगाl उन्होंने चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने हेतु सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात् सभी पीठासीन अधिकारी मतपेटियों को नगर निकाय क्षेत्र हेतु निर्धारित स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे जहां पर मतपेटियां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में रखी जाएगी, इस हेतु तीन निर्धारित स्थलों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जिसमें नगर पालिका परिषद् चंपावत हेतु गोरल चौड़ स्थित वन पंचायत हॉल में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल बनाया गया है इसी प्रकार नगर पालिका परिषद् लोहाघाट में वन पंचायत भवन को तथा नगर पालिका परिषद्, टनकपुर एवं नगर पंचायत बनबसा क्षेत्र हेतु स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल डिग्री कॉलेज भवन टनकपुर को बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त आदेशानुसार सभी बूथों पर पुलिस सुरक्षा हेतु ड्यूटियां तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जिले के कुल 40 बूथों में से 15 बूथ संवेदनशील और 05 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु सेक्टर/जोनल पुलिस अधिकारी को भी तैनात कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव के गाइडलाइन हेतु पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया है। इस अवसर पर चारों नगर निकाय के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर सहित सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारी कर्मचारी,पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड