जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

लोहाघाट पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया आजादी का अमृत महोत्सव, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विगत दिनों विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के दांडी यात्रा के विषय में अवगत कराया और महापुरुषों के त्याग और बलिदान से सीखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश शक्टा ने बताया कि 12 मार्च से 5 अप्रैल तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला, भाषण, निबंध, रैली एवं संगोष्ठी इस कार्यक्रम के मुख्य विषय रहे।

समापन समारोह में अखिल प्रकाश राय, संतोषी अधिकारी, रितिक टम्टा, रेशमा, संगीता आर्य, भावना त्रिपाठी, सौरभ पाटनी, बबीता पंत, किरण, प्रियंका लोहनी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एक दांडी यात्रा से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका का निर्वाह करते हुए डॉ. स्वाति मेलकानी, डॉ. शिवानी कर्नाटक, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. सोनाली कार्तिक, डॉ. तौफिक अहमद, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. सुमन पांडे, रामधन नौटियाल, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अमृता दयाल, मीना मेहता, नीमा समेत तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड