जनपद चम्पावतनवीनतम

पार्वती जोशी बनीं चम्पावत दुग्ध संघ की अध्यक्ष, निर्विरोध संपन्न हुआ चुनाव

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत दुग्ध संघ के चुनाव में पार्वती जोशी निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गईं। दुग्ध संघ चुनाव में सिर्फ पार्वती देवी ने ही नामांकन कराया। वह लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनी हैं। इससे पूर्व नौ दुग्ध संघ सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

चम्पावत डेयरी कार्यालय में मंगलवार को दुग्ध संघ चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी डॉ. नंदन प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद पर ललुवापानी से सदस्य पार्वती देवी ने नामांकन कराया। उन्होंने बताया कि तय समय अपरान्ह दो बजे तक अन्य किसी ने भी नामांकन नहीं कराया। जिसके बाद पार्वती देवी को अध्यक्ष घोषित किया गया। मालूम हो कि पार्वती देवी के पहले से ही निर्विरोध अध्यक्ष बनने की संभावना थी। इससे पूर्व दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेट के प्रबंध कमेटी के सभी नौ वार्ड किमतोली से कलावती देवी, खेतीखान से दुर्गा देवी, ढोरजा से नीरू देवी, धौन से लक्ष्मण सिंह, पाटी से मंजू देवी, मंच से दीपा देवी, मानेश्वर से पुष्कर सिंह, ललुवापानी से पार्वती जोशी और लोहाघाट से केदार पुजारी निर्विरोध सदस्य बन चुके हैं। पार्वती जोशी चम्पावत भाजपा नगर मंडल महामंत्री कृष्णानंद जोशी की पत्नी हैं। चम्पावत दुग्ध संघ में कुल 212 समितियां हैं। इन समितियों में 4873 दुग्ध उत्पादक पंजीकृत हैं। इन समितियों से 13480 लीटर प्रतिदिन दूध का उत्पादन होता है।