टनकपुर

सप्ताह में तीन दिन अपनी चौकियों में बैठेंगे पटवारी, एसडीएम ने जारी किए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। विगत दिनों पूर्व उप जिलाधिकारी द्वारा पुरानी तहसील पर स्थित पटवारी चौकी का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि पटवारियों द्वारा दस्तावेज सहित अन्य कार्य अपूर्ण किए हैं। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने पटवारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इसी के साथ साथ उप जिलाधिकारी द्वारा पटवारियों को पटवारी क्षेत्रांतर्गत बनी चौकियों में बैठने के लिए रोस्टर भी ज़ारी किया गया है। उप जिलाधिकारी ने तहसील में पटवारियों की बैठक लेकर उन्हें अपनी अपनी चौकियों में सप्ताह में तीन दिन बैठकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को अपने स्तर से निपटाने के निर्देश दिए। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से ग्रामीणों से शिकायत मिल रही है कि पटवारी अपनी चौकियों में नहीं बैठ रहे हैं। इससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आवश्यक कार्य के लिए अति दुर्गम क्षेत्रों से तहसील टनकपुर आना पड़ता है। जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा रोस्टर प्रणाली के तहत सोम, मंगल, बुधवार को पटवारी चौकी में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गुरुवार एवं शुक्रवार को वे फील्ड में तथा शनिवार को तहसील में अपनी सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि टनकपुर के पटवारी पटवारी चौकी टनकपुर में, बनबसा के पंचायत भवन बनबसा में, चंदनी के चंदनी पंचायत भवन में, सूखीढांग के जौल पटवारी चौकी में, बुड़म के पटवारी चौकी में बैठकर जनता की समस्या सुन कर अपने स्तर से निस्तारित करेंगे। उन्होंने पटवरियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

Ad