चंपावतनवीनतम

पीसीएस परीक्षा : चम्पावत जिले के ये अभ्यर्थी भी बने हैं अफसर, आज भी दें बधाई…

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की civil services परीक्षा में चम्पावत जिले के अभ्यर्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। चंपावत निवासी शुभम वर्मा उप शिक्षाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। एनग्रीन सिटी होटल के स्वामी और चंपावत जिला भेषज संघ के अध्यक्ष रहे सज्जन वर्मा के भतीजे शुभम इस वक्त हल्‌द्वानी रहते हैं। वे अपनी कामयावी का श्रेय मां प्रेमा वर्मा और भारत सरकार में उप मुख्य श्रमायुक्त रहे पिता महेंद्र वर्मा को देते हैं।

बाराकोट विकासखंड के रावलगांव की मूल निवासी प्रियंका जोशी का जिला सूचना अधिकारी पद के लिए चयन हुआ है। IIMC से Mass communication में PG करने वालीं प्रियंका लोहाघाट GIC के पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हरिनंदन जोशी की सुपुत्री हैं।

वहीं लधिया घाटी के दो (राजेश अटवाल और घनश्याम जोशी) प्रतिभाशाली युवाओं का भी चायन हुआ है। रमक गांव के राजेश कुमार अटवाल का चयन उप शिक्षाधिकारी और ग्राम पोखरी, पाटी के घनश्याम जोशी का चयन राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ है। इस वक्त रेलवे विभाग में लोको पायलट के रूप में सेवा दे रहे घनश्याम जोशी के पिता पानदेव जोशी गोशन स्कूल नानकमत्ता में सेवारत हैं एवं मां नीला देवी गृहणी हैं। उप्र में नायब तहसीलदार पद पर सेवा दे रहें राजेश कुमार अटवाल के पिता दयानंद अटवाल सहकारी चीनी मिल सितारगंज से सेवानिवृत हैं एवं नां देवकी देवी गृहणी हैं।