जनपद चम्पावत

तल्लादेश की मांगों को लेकर लोग हुए मुखर, तामली व मंच में धरना देकर आवाज की बुलंद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत तल्लादेश की प्रमुख मांगों को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को उन्होंने तामली और मंच में धरना देकर अपनी आवाज़ बुलंद की और आंदोलनरत रहने का ऐलान किया। तामली और मंच में चम्पावत विकास संधर्ष समिति के बैनर तले समाजसेवी मदन महर की अध्यक्षता में आहुत धरना व सभा के दौरान तल्लादेश में डिग्री कालेज खोलने, पृथक विकास खंड बनाने, आईटीआई मंच में रोजगारपरक ट्रेड स्वीकृत करने, गुरु गोरखनाथ को पर्यटन सर्किट से जोड़ने, मंच उपतहसील को संचालित करने, नीड़, रमैला, बकोड़ा व सौराई में एएनएम सेंटर बनाने, नीड़, रमौला, रियासी बमनगांव व सल्ली के हाईस्कूलों का उच्चीकरण करने, बीएडीपी मद का 90 फीसदी धन सीमांत के विकास में खर्च करने, क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए लिफ्ट योजना का निर्माण, जीआईसी तामली के भवन व विज्ञान वर्ग में शिक्षकों की तैनाती, गढ मुक्तेश्वर, कफल्टा, बकोड़ा, मटकांडा, सौराई, बिरमोला, रायल, ऊरि, रौकुवर, रूपालीगाड़ तक सड़कों के निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। सभा में प्रह्लाद उरियाल, महासिंह, देवेंद्र जोशी, जगत सिंह, मदन पांडेय, रोहित जोशी, राजेश पांडेय, गुमानी राम, शिव दत्त जोशी, दिनेश जोशी, गणेश राम, दिनेश राम, महेश राम, गोपाल राम, शीश राम, रमेश सिंह, राजेंद्र राम, आनंद सिंह, राहुल महर, रघुवर सिंह महर, सुंदर सिंह, भीम सिंह, बची सिंह, पंकज वर्मा, रमेश गिरी, वीरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, अशोक सिंह महर, शेर सिंह महर, मुकेश सिह आदि ने तल्लादेश की समस्याओं को उठाया। इस मौके पर चम्पाव विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी, संयोजक हरेंद्र बोहरा, भूपेंद्र महर, विनोद वर्मा, राम सिंह मनराल, मोहन चौधरी, हेत राम, हरीश चौधरी, प्रताप बिष्ट, सुरेश पांडेय, रजत तड़ागी, कमल बिष्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।