लोहाघाट में मोबाइल चुराने वाले शातिर चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

चम्पावत। लोहाघाट के लोगों ने एक शातिर चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। पकड़ा गया चोर नेपाली है और वह लोगों के घरों से मोबाइल चुराता था। सीसीटीवी में कैद होने के बाद वह धरा गया। उसने दो मोबाइल नगर के ही लोगों को बेच दिए। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वालों को कड़ी फटकार लगाई।

रविवार को लोहाघाट के एक फर्नीचर व्यापारी के घर में घुसकर एक नेपाली शातिर चोर ने उनका नया मोबाइल फोन चुरा लिया था। इसके बाद व्यापारी ने लोहाघाट थाने में मोबाइल चोरी की सूचना दी। व्यापारी ने बताया सीसीटीवी में चोर उनके घर में घुसता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया बुधवार को जब वे अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी उन्हें वह चोर नजर आया। जिसके बाद उसे लोगों की मदद से पकड़ कर लोहाघाट थाने पहुंचाया। एसओ मनीष खत्री ने बताया पूछताछ में आरोपी ने लोहाघाट से दो मोबाइल चोरी की बात कबूली है। आरोपी ने व्यापारी के मोबाइल को एक पर्यावरण मित्र के बेटे व दूसरे मोबाइल को नगर के एक मोबाइल व्यापारी को बेचने की बात कही। पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। एसओ खत्री ने बताया आरोपी एक शातिर चोर है, जो नेपाल का रहने वाला है। पिथौरागढ़ में चोरी करने के आरोप में 4 साल की जेल की सजा भी काट चुका है। एसओ खत्री ने बताया आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी की फोटो जनपद के सभी थानों व पड़ोसी जनपद के थानों में भेज दी गई है। वहीं लोगों ने पुलिस से चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने तथा बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठाई है। पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दोनों लोगों को कड़ी फटकार लगाई है।


