चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में रेलवे के नोटिस से लोग भड़के, सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/टनकपुर। रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से जारी नोटिस से लोग जहां सकते में हैं, वहीं भड़के भी हैं। उन्होंने सीएम धामी को ज्ञापन भेज कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Ad

मालूम हो कि रेलवे विभाग ने रेलवे स्टेशन मार्ग के नजदीक से लेकर रोडवेज बस स्टेशन के पास और मछली झाले के आसपास की रेलवे की भूमि में आ रहे 150 से अधिक अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानों और मकानों में नोटिस चस्पा किए थे। नोटिस में 7 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक कार्रवाई कर रेलवे विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी।

रेलवे विभाग की ओर से नोटिस चस्पा किए जाने के बाद से रेलवे की भूमि में रह रहे लोग सकते में आ गए। साथ ही वह भड़के भी हैं। नोटिस पाने वाले दुकानदारों और भवन स्वामियों ने आज शुक्रवार को सीएम धामी को कैंप कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन भेज कर रेलवे के इस कदम को गैर कानूनी बताया है। कहा कि इससे ना केवल दुकानदारों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। साथ ही वह बेघर भी हो जाएंगे। कहा है कि टूटने वाली दुकानों में निजी और नगरपालिका के किराये की दुकाने हैं। जिसका कई दशक से से दुकानदार पालिका को किराया दे रहे हैं।

ज्ञापन भेजने वालों में सभासद वकील अहमद, दिलदार अली व सभासद हसीब अहमद, निवर्तमान सभासद योगेश पांडेय, राम प्रसाद, जवाहर लाल, मुन्ना, बबलू, सुशीला, सेवाराम, कृष्णा, अमरदीप प्रजापति, शैलू सक्सेना, देवेंद्र, नरेश कुमार, राजकुमार, शुभम, नरेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह कनवाल, युगल पंत, संगीता शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, कोमल गिरी, रामसरन, पदमावती, प्रभात पंत, गीता पंत, मीना पंत, दीप्ति पंत आदि शामिल रहे। सभी ने एक ज्ञापन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी दिया है।

Ad Ad Ad