एक सप्ताह से बिजली पानी को तरस रहे सूखीढांग क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग

सुखीढांग/चम्पावत। पिछले दिनों आई आपदा के चलते सुखीढांग, धूरा व श्यामलाताल क्षेत्र में एक सप्ताह से बिजली गुल है। इतना ही नहीं एक सप्ताह से नलों में पानी भी नहीं टपका है। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपदा की मार झेल रहे क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे लाइट तो आई, लेकिन रात भर आंख मिचौली का खेल चलते रहा। फिर सुबह से गुल हो गई। क्षेत्र के दूरस्थ गांव बुढम कठौल, श्री ब्यानधुरा धाम, सुकनी, मथियाबांज, अमगढी, तलियाबांज, नौलापानी, झालाकुडी, चल्थी, सिलाड, सिन्याडी, बृजनगर, सुखीढांग, आमखरक धूरा, चौडाकोट, बयाला, गजार, बमनजोल, जौल, सियाला, कांडा, निगाली अंधेरे में डूबे हैं। उधर एक हफ्ते से पानी की लाइन में नलों से एक बूंद पानी नहीं टपका है। क्षेत्रवासियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र की दस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। तल्ला पाल विलौन क्षेत्र संघर्ष समिति सुखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी ने प्रशासन से शीघ्र पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
