जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लधियाघाटी क्षेत्र के लोगों को अब रसोई गैस के लिए नहीं लगानी होगी लंबी दौड़, गैस एजेंसी खुली

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी विकासखंड के लधिया घाटी क्षेत्र के लोगों को अब रसोई गैस भरवाने के लिए लंबी दौड़ नहीं लगानी होगी। उनकी गैस एजेंसी की मांग पूरी हो गई है। रीठासाहिब चौड़ापित्ता में मां नंदा इंडेन गैस एजेंसी का शुभारंभ हो गया है। गैस एजेंसी खुलने से घाटी क्षेत्र के लोगों को लोहाघाट, चम्पावत, देवीधुरा की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी। पंडित सुभाष चंद्र जोशी ने विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराई। मुख्य अतिथि साक्षी फाउंडेशन के प्रेम सुगंध महाराज ने फीता काटकर गैस एजेंसी का शुभारंभ किया। गैस एजेंसी संचालक भोला सिंह बोहरा ने बताया कि गैस एजेंसी की क्षमता तीन हजार किलो है। शुभारंभ मौके पर पहला कनेक्शन खरही की रेखा रावत तथा दूसरा कनेक्शन मछियाड़ के प्रकाश बडेला को दिया गया। लधिया घाटी में गैस एजेंसी न होने के चलते क्षेत्रीय लोगों को गैस सिलिंडर रिफिलिंग व नए कनेक्शन के लिए लोहाघाट, चम्पावत व देवीधुरा तक की 60 से 70 किमी की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे उनका समय व काफी धन खर्च होता था। लोगों का कहना है कि लधिया घाटी में दो-तीन महीने में गैस का वाहन आता था, लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस मौके पर चंचल सिंह बोहरा, लक्ष्मण सिंह मेहता, कुंदन बोहरा, प्रकाश गोस्वामी, खुशाल राम, गणेश राम, मदन राम, नरेश राम, भगवान कुंवर, सुरेश बोहरा आदि मौजूद रहे।