जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर आज सड़क पर उतरेंगे लोहाघाट के लोग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। नगर में गहराते पेयजल संकट को लेकर लोगों ने बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में बैठक की। गुस्साए लोगों ने निर्णय लिया कि पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में लोगों ने कहा कि वर्षों से नगर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। आरोप लगाया कि जल संस्थान लोगों को लोहावती नदी का दूषित पानी पिला रहा है। जिसके चलते लोग पीलिया, टायफायड और चर्म रोग से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की वितरण प्रणाली भी ठीक न होने के कारण लोगों के घरों में तीसरे या चौथे दिन सिर्फ 15 से 20 मिनट तक पेयजल की आपूर्ति हो रही है। बताया कि क्षेत्र को हर रोज लगभग 20.70 लाख लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में 35 फीसदी पानी ही मिल पा रहा है। लोगों ने कहा कि पहले लोहाघाट में पानी के स्थाई समाधान के लिए शासन से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को धरातल में लाने के लिए संघर्ष करना होगा। इसके लिए रणनीति के तहत आंदोलन करना होगा। लोगों ने कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल पर आने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई। इसके लिए लोहाघाट संघर्ष समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में राज्य आंदोलनकारी नवीन मुरारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, भैरव राय, भूपाल मेहता, मनीष जुकरिया, सतीश मुरारी, राजू गड़कोटी, दीपक नाथ आदि मौजूद रहे।

https://champawatkhabar.comdrinking-water-crisis-deepens-in-champawat-people-warn-of-agitation-if-situation-does-not-improve-soon
Ad