जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

टनकपुर व बनबसा के लोगों को जलभराव से मिलेगी निजात, 30 जुलाई तक तैयार हो जाएगा ड्रेनेज प्लान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के अनुपालन में टनकपुर एवं बनबसा में जलभराव से होने वाले दिक्कतों को दूर करने के लिए ड्रेनेज प्लान बनाने को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में सिंचाई विभाग को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। इसके लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड लोहाघाट को नोडल अधिकारी, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुद्रपुर द्वारा नामित अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग द्वारा नामित अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा नामित अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी चम्पावत वन प्रभाग द्वारा नामित अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चम्पावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बनबसा को सदस्य बनाया गया है। डीएम ने उप जिलाधिकारी टनकपुर को ड्रेनेज प्लान के लिए समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य की समय-समय पर मॉनिटरिंग करते हुए टनकपुर एवं बनबसा के शहरी क्षेत्रों का ड्रेनेज प्लान 30 जुलाई 2022 तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गठित समिति को ड्रेनेज प्लान बनाते समय इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) के मानक के अनुसार जगबुड़ा पुल से ककराली गेट तक एनएचएआई के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वर्षा जल निकासी का उचित प्रबंधन के लिए आबादी क्षेत्रों में नालियां तथा कल्वर्ट आदि का निर्माण कराने, जल निकासी की योजना इस प्रकार तैयार करने जिससे शहरी क्षेत्र में एकत्रित हो रहे वर्षा जल को वैज्ञानिक तरीके से इस प्रकार डाइवर्ट किया जा सके जिससे किसी भी प्रकार का जल भराव ना हो, साथ ही वर्तमान सैटलाइट इमेज का उपयोग करते हुये आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने मानसून-2022 के दृष्टिगत सभी सम्बन्धितों को कार्य से संबंधित कार्य योजना 30 जुलाई 2022 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।