फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस, सीएमओ ने कहा फार्मासिस्ट विभाग के मजबूत स्तंभ


चम्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय चम्पावत के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष विष्णुगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता और जिला मंत्री सतीश चंद्र पाण्डेय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी मुख्य अतिथि और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हर्ष सिंह ऐरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए सीएमओ डॉ.खंडूरी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग के मजबूत स्तंभ हैं। कोविड़ काल मे फार्मेसिस्टों ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा में औषधि पहली आवश्यकता होती है और औषधि ही फार्मासिस्ट है। पीएमएस डॉ. हर्ष सिंह ऐरी ने सभी फार्मेसिस्टों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दी। वरिष्ठ फार्मासिस्ट भूपेश जोशी द्वारा फार्मासिस्ट से संबंधित तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। समारोह में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. वीरेंद्र चौहान ने कहा कि फार्मेसिस्ट विभाग का मूल कार्मिक है। बैठक में चीफ फार्मासिस्ट एमसी जोशी, सेवानिवृत्त चीफ फार्मेसिस्ट जीसी कांडपाल, मुकल कुमार राय, तान सिंह, सुरेश पाटनी, किरन जोशी, सुरेश जोशी, रोशन लाल विश्वकर्मा, शेखर सिंह सार्की, मृत्यंजय वर्मा, मनोज कुमार पुनेठा, प्रेम राम टम्टा, रुपाली, संजय रजवार आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के बाद फार्मासिस्टों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए।



