पिथौरागढ़ : मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने निलंबित शिक्षक को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
पिथौरागढ़। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने सीईओ को धमकाने वाले निलंबित शिक्षक की गिरफ्तारी और उसे एडी कार्यालय संबद्ध करने की मांग को लेकर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा शिक्षक और उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने सीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि घटना के लंबे समय बाद भी निलंबित शिक्षक और उसके साथियों की गिरफ्तारी ना होना पुलिस-प्रशासन की लापरवाही है। कहा कि बीते आठ अगस्त को निलंबित शिक्षक ने अपने साथियों के साथ कार्यालय पहुंचकर सीईओ धमकाया और उनके साथ अभद्रता की। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्यालय में इस तरह के माहौल से कर्मचारियों में भय का माहौल है। चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक निलंबित शिक्षक और उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे काम पर नहीं लौटेंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष सौरभ चंद, जिला सचिव नवीन चंद्र पाठक, अनिल कुमार, पंकज खोलिया, त्रिलोचन पुनेठा, मोहित बिष्ट, गायत्री किशोर, दीपा सेठी आदि शामिल रहे।