हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘चम्पावत’ जिले का 29वां स्थापना दिवस, आदर्श जनपद बनाने का लिया संकल्प
चम्पावत। जनपद चम्पावत का 29वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी में चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जनपद ने विकास, पर्यटन एवं सामाजिक प्रगति की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। इस मौके पर केक काट कर एक दूसरे को मुंह भी मीठा किया गया।
सोमवार 15 सितंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर जिला सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने जनपद को आदर्श जनपद बनाने की शपथ ली। विचार गोष्ठी में लोगों ने जिले के बहुआयामी विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। पूर्व सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा ने कहा कि जिले का एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर उस पर आधारित कार्ययोजना बनानी होगी। पीएचडीसीसीआई के सीईओ रंजीत मेहता ने इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने पर बल दिया। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी ने कृषि क्षेत्र में एक्शन ओरिएंटेड नीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने सीड कल्टिवेशन पर कार्य करने की आवश्यकता बताई। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘आदर्श जनपद’ की परिकल्पना को साकार करने को तीव्र गति से कार्य करने पर जोर दिया।
विचार गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने चम्पावत को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किए जाने, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने, चकबंदी सुधार लागू किए जाने, फलों की प्रोसेसिंग एवं संरक्षण इकाई स्थापित किए जाने, जनपद के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग की व्यवस्था किए जाने, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुगम सड़क नेटवर्क एवं पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के अनुरूप चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। जनपद की प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं मानव संसाधन संपदा को विकास की मुख्यधारा में जोड़ते हुए चम्पावत को प्रदेश और देश में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा। कहा कि चम्पावत विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की कि वे मिलकर जिले को समग्र विकास की राह पर अग्रसर करने में सक्रिय योगदान दें। गोष्ठी में पालिकाध्य्क्ष प्रेमा पांडे, गोविंद वर्मा, ब्लाक प्रमुख अंचला बोहरा, जिपं सदस्य केसी जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, एडीएम जयवर्धन शर्मा, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी, सतीश पांडेय, शंकर पांडेय, मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगौली समेत तमाम लोग मौजूद रहे।