चम्पावत जिले के विभिन्न बूथों पर सुनी गई पीएम मोदी की ‘मन की बात’
चम्पावत। रविवार 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 95वें संस्करण के तहत ‘मन की बात’ कार्यक्रम को चम्पावत जनपद भाजपा कार्यकर्ताओं के विभिन्न बूथों पर सुना। मन की बात में पीएम मोदी ने भारत को जी 20 में इस वर्ष की अध्यक्षता का जिक्र किया। भाजपाईयों ने आजादी के अमृतकाल में इस जिम्मेदारी को मिलने पर वैश्विक स्तर पर भारत के कद को ऊंचा माना और विश्व में भारत की साख को बढ़ावा देने वाला बताया। चम्पावत नगर में मादली, भाजपा नगर कार्यालय, खर्ककार्की बूथ, पल्सों, मुड़ियानी, ग्रामीण मंडल में दुबचौड़ा, तामली, रमैला, मंच, बिरगुल, गोली, धूरा मंडल में चौड़ाकोट, सूखीढांग, बेलखेत, दुधौरी, मथियाबांज आदि तमाम बूथों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना।