धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। उजाला नगर के उजालेश्वर महादेव मंदिर के सामने पांच दिन पहले गोवंश का सिर मिलने के बाद लोगों को उकसाने तथा फेसबुक के जरिए माहौल खराब करने के मामले पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने विपिन को कुसुमखेड़ा से हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
हल्द्वानी कोतवाली की एसआई आरती वाल्मिकी ने तहरीर देकर कहा कि उजालानगर के उजालेश्वर महादेव मंदिर के निकट हुए विवाद के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए क्षेत्र में शांति का माहौल कायम किया। इसके बाद भी मुखानी थाना क्षेत्र के कमलवागांजा के पूरनपुर नैनवाल निवासी विपिन चंद्र पांडे, यतिन पांडे और अतुल गुप्ता ने फेसबुक पर वाणी, वचन, कर्म और लेखनी से विवादित पोस्ट डालते हुए लोगों को भड़काने का कार्य किया। पुलिस ने कुसुमखेड़ा से विपिन चंद्र पांडे को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर विपिन पांडे, यतीन पांडे और अतुल गुप्ता के खिलाफ धर्म जाति के बीच शत्रुता पैदा करना, किसी वर्ग की धार्मिक भावना आहत करना, धार्मिक भावना को जानबूझकर ठेस पहुंचाना और बिना वारंट पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

