ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत पुलिस ने 3.90 ग्राम स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार
बनबसा। पुलिस ने ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत एक तस्कर को 3.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी बाइक को सीज किया गया है। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बनबसा पुलिस ने गुरुवार को 3.90 ग्राम स्मैक के साथ लामापुल के निकट शमशान घाट से मोटरसाइकिल संख्या यूके03बी/8367 पर सवार साबिर पुत्र जाकिर उम्र -30 वर्ष, निवासी कैनाल कालोनी थाना बनबसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल अनिल कुमार, संजय शर्मा व यतेंद्र यादव शामिल रहे।