क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

बनबसा में पुलिस ने जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया, 5.05 लाख रुपये हुए बरामद, कैसीनो न जा पाए तो जंगल में रमा ली महफिल

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्रैक डाउन’ के तहत पुलिस ने सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5.05 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी लोग नेपाल के कैसिनो जा रहे थे, लेकिन बॉर्डर पर हो रही चेकिंग से डर कर वे जंगल में जुआ खेलने चले गए।

Ad

पुलिस टीम ने शनिवार को बेलबंदगोठ जंगल बैराज-गढ़ीगोठ मार्ग पर मलेरिया नाले के पास जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया है ​कि पकड़े गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से कैसिनो में जुआ खेलने नेपाल आये थे, लेकिन भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस की सघन चैकिंग होते देख अपने पास मौजूद पैसों को नेपाल राष्ट्र नहीं ले जा सके। इसके बाद वे जंगल में एकान्त जगह पर जुआ खेलने चले गए। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए लोगों की नेपाल राष्ट्र में संचालित कैसिनो के आधार भी जांच की जा रही है। पुलिस ने उनके पास से जुए में लगी रकम 5,05000 रुपये (फड़ से प्राप्त 4 लाख रुपये, जामातलाशी में अभियुक्तगणों से 1 लाख 5 हजार रुपये), सात एन्ड्राइड मोबाइल, आधार कार्ड, आर्टिका कार रजि० नं० रजि नं० UPSAM5318, कार स्लेरियो रजि0नं0 UP25AB 1305 बरामद की है। सभी के खिलाफ धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। जुआ अधिनियम में ये बरामदगी जनपद चम्पावत में सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआ एवं कैसिनो का कारोबार बड़ी मात्रा में प्रभावित हुआ है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों मे विश्वनाथ पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम दियोरिया कला थाना दियोरिया कला जिला पीलीभीत उoप्रo उम्र 38 वर्ष, गोविन्द कुमार पुत्र तोता राम उम्र 35 वर्ष, दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे लाल निवासी, उम्र 34 वर्ष, संजीव कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अकबराबाद थाना बिलसन्डा जिला पीलीभीत, रविन्द्र पुत्र ख्यालीराम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अंधा पोस्ट इमलिया गंगी थाना दियोरिया कला जिला पीलीभीत, विकास गंगवार पुत्र नोखेलाल 35 वर्ष निवासी ग्राम नाद थाना बिलसन्डा जिला पीलीभीत व भूपेन्द्र पुत्र हरभजन सिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम चटया थाना बिलसन्डा जिला पीलीभीत उ०प्र० शामिल हैं। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, हे० कानि0 मतलूब खान, हे०कानि0 गणेश बिष्ट, हे०कानि0 जगवीर सिंह, कानि0 नवल किशोर, उमेश राज, जगदीश कन्याल, जीवन चन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, नौशाद अहमद, गिरीश भट्ट शामिल रहे।

Ad