बनबसा में पुलिस ने करोडों की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, प्रदेश में इस वर्ष की सबसे बड़ी हुई बरामद

चम्पावत/बनबसा। मुख्यमन्त्री द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने को लेकर दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देसानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत बनबसा क्षेत्र में एसओजी, एएनटीएफ व बनवसा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 605 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक का मूल्य करोड़ों में बताया जा रहा है। यह बरामदगी प्रदेश में इस वर्ष सबसे बड़ी बरामदगी है।
पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने चैकिंग के दौरान गढ़ीगोठ-नेपाल कच्चे मार्ग पर बाइक UP27AD/7826 बजाज CT 100 में अभियुक्त जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर थाना कटरा जिला शहाजहांपुर को 605 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस टीम की इस शानदार सफलता पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये व उनके द्वारा 10 हजार रुपये नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।

अभियुक्त के खिलाफ थाना बनवसा मे मु0अ0सं0 82/2023 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से एक मोबाइल फोन व 3940 रुपये भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में उसका भाई मान सिंह बिलसन्डा, शाहबाद, हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। उसके गिरफ्तार होने के बाद उसने स्मैक बेचने के लिए नये क्षेत्र की तलाश थी। उसने सुना था कि नेपाल की तरफ स्मैक के दाम बहुत ज्यादा है। इसलिए उसने इस क्षेत्र में स्मैक बेचने की योजना बनायी। घर पर बनायी हुइ स्मैक को आज नेपाल राष्ट्र को बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
एसपी ने बताया कि जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चम्पावत में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों व गांव-गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध युवाओ को मोटिंवेट किया जा रहा है तथा नशे के दुष्परिणोमो को बताते हुए नशे से दूर रहने हेतु लोगों से अपील की जा रही है। साथ ही युवाओ को नशे का मार्ग छोडकर खेल कुद आदि रचनात्मक कार्यो की तरफ मोडने के प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा नशे की तस्करी कर युवाओ की भविष्य खराब करने वाले नशे के तस्करो के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। भविष्य में नशे के विरूद्ध चम्पावत पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा सभी जनपद वासियो से अपील की जाती है कि नशे से सम्बन्धित कोई भी सूचना/शिकायत हो तो जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन न0 112.9411112984, 05965230607 पर सूचना दे सकते हैं।
पुलिस टीम में एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एसआई देवेन्द्र सिंह बिष्ट, एसआई ललित पाण्डेय SOG, एचसी मतलूब खान SOG/ANTF, एचसी गणेश सिंह SOG/ANTF, HC जगवीर सिंह, एचसी संजय शर्मा, कांस्टेबल नवल किशोर SOG, सूरज कुमार SOG, विनोद जोशी सर्विलांस, गिरीश भट्ट सर्विलांस, सद्दाम हुसैन सर्विलांस शामिल रहे।
