चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेले में पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचे और रामपुरी चाकू के साथ किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

गैर समुदाय के दोनों बदमाश नाम बदलकर रुके थे धर्मशाला में

Ad

टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने मां पूर्णागिरि मेले में यूपी के पीलीभीत जिले के दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नाम बदलकर एक धर्मशाला में रह रहे थे और मेले में आए लोगों की जेब काटने के साथ ही झपटमारी भी कर रहे थे। एक बदमाश के पास से तमंचा तो दूसरे के पास से चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों का यूपी के पूरनपुर थाने में आपराधिक इतिहास भी मिला है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट और 4/25 आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूछताछ की जा रही है।

कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि सूचना मिली पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के जंगल में दो संदिग्ध लोग दिखे हैं। इस पर ठूलीगाड़ थाना प्रभारी राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार देर शाम बाटनागाड़ के पास मुंडन स्थल के लिए जाने वाले रास्ते के पास घने जंगल से दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इमरान और तौसिफ निवासीगण मोहल्ला रजागंज ग्राम पूरनपुर, जिला पीलीभीत (यूपी) बताया। तलाशी में इमरान से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और 2500 रुपये, जबकि तौसिफ से रामपुरी चाकू (बटन वाला) और 1140 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि इमरान आपराधिक मामले में दो बार और तौसिफ एक बार पूर्व में जेल जा चुका है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत, थानाध्यक्ष अस्थाई थाना ठुलीगाड।हे0का0 122 ना0पु0 अशोक कोहली, अस्थाई थाना ठुलीगाड।ना0पु0 कुलदीप अस्थाई थाना ठुलीगाड। ना0पु0 जगदीष प्रसाद अस्थाई थाना ठुलीगाड। चालक संजीव कुमार अस्थाई थाना ठुलीगाड

नशे के आदी हैं दोनों आरोपी

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। उसकी पूर्ति के लिए पर्स चोरी, झपटमारी और छिनैती करते हैं। पूर्णागिरि मेले में भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने कुछ श्रद्धालुओं से लूटपाट की और कुछ लोगों की जेबें भी काटीं। दोनों ने बताया कि वे शनिवार को पूरनपुर से ट्रेन में टनकपुर पहुंचे थे और वहां से बस से पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में आ गए। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र की रेकी कर श्रद्धालुओं से लूटपाट की।

एक ने अपना नाम रखा पवन और दूसरे ने अमन

दोनों ने अपने हिंदू नाम भी रख लिए थे। रात में भैरव मंदिर क्षेत्र की एक धर्मशाला में इमरान ने अपना नाम बदलकर अमन और तौसिफ ने पवन बताकर रात बिताई। अगले दिन पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में दो से चार श्रद्धालुओं की जेबें काटीं। दोनों ने लोगों को डराने के लिए अपने पास तमंचा और चाकू रखा था। शाम के समय पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में भीड़ कम होने के बाद दोनों जंगल में आराम करने आ गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Ad