बनबसा में पुलिस ने 07.18 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

बनबसा/चम्पावत। पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। बनबसा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 07.18 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक वाहन को सीज किया गया है।


एसपी अजय गणपति के निर्देशन में पुलिस नशा तस्करों पर लगातार वार कर रही है। बनबसा पुलिस ने 16 फरवरी रविवार को जगपुड़ा पुल के पास से अभियुक्त लालता प्रसाद पुत्र छोटे लाल उम्र 35 वर्ष, निवासी मीना बाजार, नई बस्ती वार्ड न0-05, थाना बनबसा को वाहन संख्या UK03/8930 में 03.89 ग्राम हेरोईन परिवहन करने पर गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने पम्पापुर क्षेत्र से अभियुक्त पदम सिंह पुत्र वीरपाल, निवासी वार्ड न0-03, मीना बाजार, बनबसा, उम्र-22 वर्ष के कब्जे से 03.29 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 08/2160 एनडीपीएस एक्ट पंजीकत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र सिंह, शारदा बैराज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, हे0का0 विजय राणा, का0 जगदीश सिह कन्याल, कानि0 ललित कुमार शामिल रहे।
