क्राइमटनकपुर

टनकपुर में पुलिस ने युवक को 5.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाए जाने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.90 ग्राम स्मैक बरामद की है। कोतवाली की पुलिस टीम ने बिचई आर्मी कैंट से पहले हाईवे पर करण पुत्र स्व. केदार औजी निवासी तिगरी चौराहा थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर (उम्र 26) को गिरफ्तार कर उसके पास से पन्नी सहित वजन 6.37 ग्राम व बिना पन्नी के 5.90 ग्राम स्मैक बरामद की। उसके खिलाफ थाना टनकपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज, पश्चिमी बरेली, उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेची जाती है तथा स्वयं भी उसका उपभोग किया जाता है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, कांस्टेबल मोहित वर्मा, महेंद्र डंगवाल, दिलीप कुमार, दिलीप साहनी व सूरज कुमार शामिल रहे।

Ad
Ad