चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

देवीधुरा में पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से लदा वाहन पकड़ा, सीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/देवीधुरा। पाटी थाना क्षेत्र की देवीधुरा चौकी पुलिस ने एक पिकअप वाहन को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा। अवैध खनन सामग्री पकड़े जाने पर वाहन सीज़ करने के साथ ही खान व खनन अधिनियम 1957 के अंतर्गत कार्यवाही की है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उपजिला मजिस्ट्रेट पाटी को भेजी गई है।

Ad

एसपी अजय गणपति ने पुलिस को अवैध खनन पर रोकथाम करते हुए अवैध खनन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।​ निर्देशों के क्रम में पाटी थाना क्षेत्र की देवीधुरा पुलिस ने आज शनिवार को मूलाकोट रोड, चौड़ासौन में वाहन संख्या यूके04CC/ 1687 पिकप में चालक हरीश चंद्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र जोशी निवासी ग्राम डूंगराकोट , पो0 मूलाकोट थाना पाटी, जिला चम्पावत को वाहन में अवैध रूप से करीब 24 कुन्तल रेत का परिवहन करने तथा बिना प्रपत्र  के पाये जाने पर धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के अन्तर्गत उपजिला मजिस्ट्रेट पाटी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है। साथ ही वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी देवीधुरा तेज कुमार, हे0कानि0 हरीश गुरुरानी, का0 बसन्त पाण्डेय शामिल रहे।

Ad