जनपद चम्पावतटनकपुर

कोरोना # नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। कोविड के नियमों का पालन न करने पर पुलिस लगातार लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर रही है। साथ ही उन्हें कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने कहा जा रहा है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस लगातार निर्देशों का पालन करा रही है। पुलिस ने सामाजिक दूरी का पालन न करने, मास्क न लगाने वालों, बेवजह बाजार क्षेत्र में घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। साथ ही लोगों को जागरूक किया और मास्क वितरित किए। टनकपुर में सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग में 9 लोगों का चालन कर 900 रुपये व मास्क में 6 लोगों का चालान कर 3000 रुपए का अर्थदंड वसूला। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत 16 चालान 5 हजार अर्थदंड तीन बाइक सीज वहीं सभी लोग से अपने अपने घरों में रहने की अपील की है अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही बाजार में प्रवेश की अपील की गई है वहीं दो और चार पहिया वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड