कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार


बनबसा। कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार को जब कोई आगे नहीं आया तो पुलिस ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए मृतक वृद्ध का अंतिम संस्कार कराया। ग्राम वमनपुरी निवासी कृष्णानंद कापड़ी पुत्र स्व. चंद्रमणी कापड़ी, उम्र 85 वर्ष कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह घर पर आइसोलेट थे। रविवार को उनका निधन हो गया। उनका एकमात्र पुत्र भी कोरोना से संक्रमित होने के चलते आइसोलेट है। मृतक के रिश्तेदारों व आस पड़ोस के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इस पर मृतक के परिजनों द्वारा जनपद पुलिस के हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर अंतिम संस्कार कराए जाने हेतु आग्रह किया गया था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी ने पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ मृतक के घर जाकर शव को कब्जे लिया और शारदा घाट बनबसा में अंतिम संस्कार कराया। मृतक कृष्णानंद का संक्रमण के कारण आकस्मिक निधन होने पर परिजनों तथा आसपास के लोगों में काफी भय का माहौल व्याप्त था। पुलिस ने लोगों से कहा गया कि किसी भी तरह से डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। चिकित्सकों द्वारा बताए गए उपायों एवं दवाइयों का सेवन करते रहें। अनिवार्य रूप से मास्क धारण करें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, शारदा चौकी प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नरेद्र दिलवाला, दीपक रावत, एसडीआरएफ के कांस्टेबल विपुल भट्ट, राकेश जुकरिया आदि शामिल रहे।

