जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमबनबसा

पुलिस ने टनकपुर व बनबसा में किए 12 दुकानदारों के चालान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/बनबसा। पुलिस ने कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 12 दुकानदारों समेत 39 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। टनकपुर में सीओ अविनाश वर्मा व एसओ जसवीर चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन कराए जाने के लिए क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य बाजार टनकपुर में 10 दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर प्रतिबंध के बावजूद अपनी दुकानों को आधा शटर खोलकर सामान बेचा जा रहा था तथा दो दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान में ग्राहकों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कराये जाने पर, पांच व्यक्तियों का मास्क नहीं पहनने पर, 11 व्यक्तियों का अनावश्यक घूमने पर नियमानुसार चालान किया गया तथा आठ वाहनों का चालान किया गया। तीन वाहन सीज किए गए। पुलिस ने सभी को हिदायत दी कि यदि उनके द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति की जाती है तो उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।
बनबसा। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी ने कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस टीम के साथ नगर की बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य बाजार में पांच दुकानदारों का अपनी दुकान में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करवाने, दो व्यक्तियों का मास्क नहीं पहनने पर तथा चार व्यक्तियों का लोक न्यूसेंस फैलाने पर नियमानुसार चालान किये गये। सभी को हिदायत दी गई कि यदि उनके द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति की जाती है तो उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड