उत्तराखण्डखेलनवीनतम

टनकपुर निवासी पुलिस जवान ने असम में जीता रजत पदक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। असम पुलिस की तरफ से आयोजित की गई नौवीं ऑल इंडिया पुलिस जूडो कलस्टर 2024 प्रतियोगिता में टनकपुर के ज्ञानखेड़ा गांव के रहने वाले कांस्टेबल प्रशांत मौनी ने रजत पदक जीतकर जिले के साथ-साथ चम्पावत पुलिस का भी नाम रोशन किया है।

गत 24 से 30 जून तक चलने वाली प्रतियोगिता का आयोजन गोवाहाटी में किया जा रहा है। रजत पदक हासिल करने के बाद उनके भाई धीरज मौनी ने बताया कि असम पुलिस की तरफ से आयोजित ऑल इंडिया जूडो कलस्टर प्रतियोगिता में 60 किलोग्राम भार वर्ग में तांइक्वांडो प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में मेडल जीतने के बाद पुलिस की तरफ से भी उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं इससे पूर्व मई माह में देहरादून में आयोजित नेशनल कराटे चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में भी वह रजत पदक जीत चुके हैं। उनके पदक जीतने पर ग्राम प्रधान आयशा खाातून, हरिओम सेठी, अशोक पाल, दरवान सिंह, खीम सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट आदि ने बधाई दी है।

Ad