पुलिस ने टनकपुर व बनबसा में चलाया वृहद सत्यापन अभियान, 15 बाहरी लोगों व एक मकान मालिक का किया चालान
टनकपुर/बनबसा। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने सीओ अविनाश वर्मा व कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह के नेतृत्व में शारदा घाट, मस्जिद एरिया, बंगाली कॉलोनी, अंबेडकर नगर, नई बस्ती क्षेत्र में डोर टू डोर वृहद सत्यापन अभियान चलाया।
अभियान में सीओ व कोतवाल के साथ ही प्रभारी चौकी बूम, अग्निशमन अधिकारी सहित छह उपनिरीक्षक, 30 मुख्य आरक्षी व आरक्षियों, 10 महिला आरक्षियों व चीता मोबाइल में नियुक्त कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस टीम ने नई बस्ती बनबसा क्षेत्र में रहे रहे 1155 व्यक्यिों से व्यक्तिगत पूछताछ कर नाम/पतों/निवास प्रमाण पत्रों/आधार कार्ड प्रमाण पत्र को सत्यापित कर नियमानुसार सत्यापन न कराने वाले अपरिचित व बाहरी क्षेत्र के निवासरत व्यक्तियों का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 में नियमानुसार चालान कर तत्काल सत्यापन करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कुल 15 चालान 3750 रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया गया व सत्यापन ना कराने के एवज में मकान मालिक सत्यभान सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 3 टनकपुर का अंतर्गत धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत न्यायालय चालान किया गया।
वृहद सत्यापन अभियान की उपलब्धियॉ-
1- कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी क्षेत्र के निवासरत व्यक्तियों का वृहद डाटा बेस निर्मित किया गया एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत् क्षेत्र विशेष से सम्बन्धित विभिन्न ऑकडों को अध्याविधिक किया गया।
2- DOOR TO DOOR बृहद सत्यापन अभियान संचालित कर विभिन्न पुलिस सेवाओं एवं महिला कर्मचारियों द्वारा* द्वारा आपरेशन मुक्ति अभियान , नशे की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान व गौरा शक्ति एप्प व पब्लिक आई ऐप वआपातकालीन नम्बरों से जनसामान्य को जागरूक कराया गया।
3- क्षेत्र में निवासरत हिस्ट्रीशीटर/दुराचारियों/असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की निगरानी की गई एवं हिदायत मुनासिब की गई।
4- थाना क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों व एकल वरिष्ठ नागरिक से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछी गई अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
5- नियमनुसार सत्यापन ना कराने वाले कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 में आवश्यक चालानी कार्रवाई की गई है।