टनकपुर

पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त वाहन को पकड़ कर सीज किया, हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने पूर्णागिरि मार्ग से सटे 28 एकड़ क्षेत्र से उपखनिज की चोरी कर रहे एक वाहन को पकड़ा है । पुलिस के अनुसार वाहन संख्या यूए03सीए/1187 को अवैध खनन में लिप्त होने के चलते सीज किया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन कर रहे लोग पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। चर्चा है कि अवैध खनन में वो ही लोग लिप्त हैं, जो 28 एकड़ में खनन का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि खनन का विरोध करने वाले अवैध खनन में लिप्त वाहन को छोड़ने के लिए अड़ गए थे। पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार परिवर्तन ऐप के माध्यम से नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का नाम गणेश सिंह महर सामने आ रहा है।

सीओ अविनाश वर्मा ने बताया अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की। बताया कि अवैध खनन किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। मालूम हो कि रीवर ट्रेनिंग के तहत 28 एकड़ में खनन का प्रशासन ने टेंडर कराया है। स्थानीय लोग बरसात के दिनों बाढ़ की आशंका के चलते निकासी प्रकिया नही होने दे रहे हैं। वे खनन का लगातार विरोध कर रहे हैं। इससे ग्रामीण व प्रशासन अक्सर आमने सामने हो जाते हैं।