टनकपुर : टुकटुक यूनियन ने भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार को दिया समर्थन

टनकपुर। पालिकाध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार के समर्थन में रोड शो व सभा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ बैठक की। जनसभा के बाद सीएम धामी वन विकास निगम के सदस्य हरीश भट्ट के अनुरोध पर एक निजी स्थान पर हुये संक्षिप्त कार्यक्रम में नवयुवक रामलीला कमेटी, व्यापार मंडल, अल्पसंख्यक समुदाय व प्रबुद्धजनों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान टुकटुक यूनियन के अध्यक्ष मनोज गड़कोटी ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री धामी पर आस्था जताते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्धारा भाजपा का पटका पहनाकर सबका स्वागत किया गया।
