चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस सख्त, 116 चालकों का किया चालान, आठ वाहन किए सीज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्टंट बाजी करने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। पुलिस ने अभियान चला कर जहां 116 वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही। वहीं आठ वाहन सीज किए गए तथा 17 का कोर्ट चालान किया गया।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जनपद में यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में शनिवार सात दिसंबर को सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्टंट बाजी करने वाले बाइकर्स/यातायात नियमोें का पालन नही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चैकिंग अभियान के दौरान कुल 116 वाहन चालकों को यातायात तथा पुलिस एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम तथा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए 08 वाहन सीज़, 17 कोर्ट चालान तथा 21,050 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने कहा है कि ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Ad