टनकपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्रीय जनता से की कोविड नियमों का पालन करने की अपील

टनकपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से रोकथाम के लिए भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन एवं लॉकडाउन का पालन कराए जाने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। सीओ अविनाश वर्मा व एसओ जसवीर चौहान के नेतृत्व में कोतवाली गेट से नगर के मुख्य चौराहे होते हुए पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले की अपील की गयी। साथ ही लोगों को बताया गया कि नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1960, महामारी अधिनियम 1897, आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 तथा उत्तराखंड कोविड विनियमावली 2020 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च में एसएसआई योगेश दत्त, रानी चौहान, तेज कुमार , नीशू गौतम, राधिका भंडारी, कुंदन बोहरा, विजय कुमार, कांस्टेबल कुलदीप चौहान, सचिन कुमार, विक्रम सिंह, विक्रम बिष्ट, साकिर अली, गुलाम जलानी, हरीश मेहता, भुवन गहतोड़ी, शंकर दत्त आदि शामिल रहे।



