टनकपुर

टनकपुर में पुलिस ने चोरी का खुलासा किया, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने चोरी के मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए एक आरोपी को चोरी ​किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। रविवार को राम कुमार सक्सेना पुत्र पुत्तू लाल निवासी शारदा चुंगी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। वादी ने बताया कि उसकी दुकान की खिड़की की जाली काटकर छत के दरवाजे की कुंडी खोल कर दुकान से रात्रि में एक काले रंग का रेक्सीन का बैग जिसमें 32,561 रुपये नगद व दुकान के सामान के बिल व दुकान के अंदर से ओएमएक्स कंपनी के दो डिब्बे जिसमें 100 ट्यूब पेज बजाज कंपनी की 50 सीट स्प्रिंग व पेडल आदि सामान चोरी किया गया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने रविवार को ही कोतवाल चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में कार्य करते हुए सुधीर शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी वार्ड नंबर 4 मछली गली थाना टनकपुर को मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे पटरी टनकपुर से विवेकानंद स्कूल टनकपुर को जाने वाली सड़क के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी के माल की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है। टीम में एसआई जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल शाकिर अली, उमेश गिरी शामिल रहे।

Ad