जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि मेला # आज होंगे पार्किंग और अन्य ठेके

ख़बर शेयर करें -

मां पूर्णागिरि धाम के मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित ठेके होंगे। मां पूर्णागिरि धाम का मेला इस बार 19 मार्च से शुरू होकर तीन माह तक चलेगा। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि इस बार मेले में पार्किंग सुविधाओं के विस्तार के लिए पर्यटक आवास गृह के पास पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। इस जगह 200 से अधिक छोटे वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। सोमवार को तहसील सभागार में मंदिर समिति की मौजूदगी में कार पार्किंग, बाल मुंडन, टिन शेड, अस्थायी बिजली व्यवस्था आदि के ठेके होंगे। मेला प्रशासन का दावा है कि खराब रास्तों की मरम्मत, टिनशेड और अन्य अस्थायी निर्माण के काम सहित मेले का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष बचा काम अगले तीन दिन में पूरा होने की संभावना है। मेले में सुरक्षा बलों के जवान 16 मार्च से आने शुरू हो जाएंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर समिति की ओर से भी 20 स्वयंसेवक जिम्मेदारी निभाएंगे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड