चंपावतनवीनतम

चम्पावत में जल्द ही भूमिगत हो जाएंगी बिजली लाइनें, टेंडर प्रक्रिया पूरी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिला मुख्यालय में यूपीसीएल की बिजली लाइनें जल्द भूमिगत होंगी। बिजली लाइनों के भूमिगत कार्य की टेंडर प्रक्रिया हो गई है। पहले चरण में नगर और ब्लाक क्षेत्र की बिजली लाइनों को भूमिगत करने का कर 17 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
चम्पावत मुख्यालय में नगर और ब्लाक में बिजली की लाइनें भूमिगत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। नगर में करीब चार किमी के दायरे में 11 केवी और ब्लाक में एलटी लाइन भूमिगत होंगी। करीब 17 करोड़ से होने वाले कार्य के लिए 10 करोड़ की राशि यूपीसीएल विभाग को मिल चुकी है। बिजली लाइनों को भूमिगत किए जाने से जहां यूपीसीएल को तारों के जंजाल से राहत मिलेगी। आंधी-तूफान के दौरान तारों के आपस में चिपकने का खतरा और टूटने का ड भी नहीं होगा। साथ ही लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली कटौती की समस्या भी कम होगी। वहीं नगर के सौंदर्य में भी सुधार होगा। अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि लाइन भूमिगत करने के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है। निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो गई है। शासन को फाइल भेजी गई है। फाइल आते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Ad
Ad