उत्तराखण्डनवीनतम

सीएम ने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का किया खंडन, कहा- बेरोकटोक जारी रहेगा कुंभ मेला

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार में कुंभ मेला बेरोकटोक जारी रहेगा। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुईं कि मुख्यमंत्री ने संतों से कुंभ मेला समय से पहले समाप्त करने में सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ऐसी खबरों का खंडन किया है और इन्हें कोरी अफवाह करार दिया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि कुंभ मेले का आयोजन समय से पहले रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हरिद्वार जिले में हो रहे कुंभ मेले में बड़ी संख्या में जुट रही भीड़ को लेकर भी तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल होने लगी कि प्रदेश सरकार आधिकारिक रूप से कुंभ मेला समाप्त कर सकती है। दरअसल, कुंभ मेले में तीन प्रमुख शाही स्नान संपन्न हो चुके हैं। इस माह के आखिरी हफ्ते में 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का शाही स्नान रह गया है। बुधवार को हुए शाही स्नान में पिछले शाही स्नान से काफी कम भीड़ जुटी। अब सरकार के सामने बस आखिरी शाही स्नान को संपन्न कराने की चुनौती है। 

कुंभ मेला स्थगित करना या समाप्त करने जैसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। केंद्र सरकार से भी ऐसे कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। ओम प्रकाश, मुख्य सचिव

यह कोरी अफवाह है। मुख्यमंत्री ने साधु संतों से ऐसी कोई अपील नहीं की। कुंभ मेले में तीन शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न कराए जा चुके हैं, आखिरी शाही स्नान भी इसी प्रकार संपन्न कराया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय 

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड