जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # ट्रैफिक पुलिस वालंटियरों को टी-शर्ट व कैप वितरित कर प्रारम्भ किया गया व्यवहारिक प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जनपद में यातायात नियमों का पालन कराए जाने को चलायी जा रही ट्रैफिक पुलिस वालंटियर योजना के तहत सभी वालंटियरों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर एक माह तक फील्ड में यातायात नियमों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में बुधवार को सभी वालंटियरों के व्यवहारिक प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।




थाना टनकपुर में सीओ अविनाश वर्मा ने वालंटियर्स को टी-शर्ट व कैप वितरित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सीओ ने कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह, यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश व पुलिस के साथ सभी वालन्टियर्स को फील्ड में उतारा और उन्हें शिवालय चौक, पीलीभीत चुंगी, बस स्टेशन, पिथौरागढ़ चुंगी आदि स्थानों में ले जाकर यातायात के नियमों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सभी वालन्टियरों को ट्रैफिक आई ऐप से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान करवाकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी वालन्टियरों ने आम नागरिकों व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन में अनिवार्य रूप से हेल्मेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, ट्रिपल राइडिंग नहीं करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहनों में ओवरलोडिंग नहीं करने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।







Ad