टनकपुरनवीनतम

टनकपुर: व्यापार मंडल चुनाव के चार पदों के लिए आठ प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रकिया संपन्न हो चुकी है। गुरुवार और शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। उपाध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र बिके। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र बिका। इस तरह कुल आठ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

सहायक चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए वैभव अग्रवाल, मोहित गड़कोटी व निवर्तमान अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने नामांकन पत्र खरीदा। उपाध्यक्ष पद के लिए अंकित अग्रवाल व संजय अग्रवाल उर्फ लाला सर्राफ ने व महामंत्री के लिए संजय पांडेय व भूपेश चड्ढा ने नामांकन पत्र खरीदे। कोषाध्यक्ष पद के लिए गिरीश वर्मा ने नामांकन पत्र खरीदा। चुनाव अधिकारी गुप्ता ने बताया कि 17 फरवरी को शाम सात बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। 18 फरवरी दोपहर 12 बजे तक उनकी जांच होगी। उसी दिन शाम सात बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 25 फरवरी को होगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना और चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे।

Ad