जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत की गर्भवती महिलाओं को अब नहीं करना होगा दिक्कतों का सामना, विभाग ने डॉ.मंदाकिनी को चम्पावत जिला अस्पताल में किया तैनात

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जिले में अगले छह माह तक गर्भवती महिलाओं के इलाज पर संकट आ गया है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने आनन फानन में चम्पावत जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मंदाकिनी की तैनाती की है। डॉ.मंदाकिनी की तैनाती 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में तैनात किया गया था। अब उन्हें जिला अस्पताल चम्पावत भेजा गया है। मालूम हो कि जिले में सिर्फ चम्पावत जिला अस्पताल में ही गायनोलॉजिस्ट हैं, लेकिन गायनोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका बीती 19 अगस्त से 180 दिन के अवकाश पर हैं। इस कारण फरवरी 2023 तक जिला अस्पताल में सामान्य जटिल प्रसव के अलावा ऑपरेशन के जरिए भी प्रसव की सुविधा नहीं मिलने की नौबत आ गई थी। मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद विभाग हरकत में आया और डॉ.मंदाकिनी का तबादला जिला अस्पताल चम्पावत में कर दिया। अब देखना होगा कि डॉ.मंदाकिनी कब तक ज्वाइन करती हैं।

Ad