जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : राफ्टिंग प्रशिक्षण के लिए जल्द से जल्द तैयार करें व्यवस्थाएं

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में चम्पावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र में राफ्टिंग प्रशिक्षण का भी आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए सोमवार को उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, अधिशासी अभियंता पीआईयू ठूलीगाड़ एवं कनिष्ठ अभियंता कुमाऊँ मंडल विकास निगम की संयुक्त टीम ने कार्यक्रम स्थलीय निरीक्षण किया।

Ad

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को ससमय कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने को कहा, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने पीआईयू ठूलीगाड़ को टनकपुर-जौलजीबी रोड की मरम्मत, मलवा सफ़ाई एवं सड़क सुधारीकरण कार्य करने को जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने चरण मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत होने वाले कार्यों को तत्काल आरम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी कार्य एक सप्ताह के भीतर किसी भी हालत में पूर्ण करें। इस दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad