प्रीतम सिंह ने अविनाश पांडेय की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा मैंने गुटबाजी की कोई साबित कर दे विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा
उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल बढ़ती ही जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ना बनाए जाने ने नाराज प्रीतम सिंह खेमा का खेमा अपनी ही पार्टी पर हमलावर है। इस हंगामे के पीछे एक बड़ा कारण चुनाव प्रभारी रहे अविनाश पांडेय की उस रिपोर्ट को भी बताया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस की 2022 में चुनावी हार पार्टी गुटबाजी का नतीजा है। रिपोर्ट में साफ कहा गया की हरीश रावत, प्रीतम सिंह समेत कई गुट बन गए। जिनकी गुटबाजी के चलते कांग्रेस सत्ता में नहीं आई। वहीं प्रीतम सिंह ने इस रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर किसी गुटबाजी से इंकार किया है। उनके अनुसार पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं थी और ना ही वो किसी गुटबाजी में शामिल रहे। उन्होंने कहा है कि कोई इसे साबित कर दे तो मैं विधायकी से इस्तीफा दें दूंगा।