नवीनतम

पीआरओ ने एसपी को लिखा ट्रकों का चालान निरस्त करने का पत्र, सीएम ने पीआरओ को किया बर्खास्त

ख़बर शेयर करें -

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को बर्खास्त कर दिया है। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के एसपी को पत्र लिखकर तीन ट्रकों का चालान निरस्त करने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीआरओ ​का लिखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये कड़ा कदम उठाया है। पत्र में मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश होने की बात लिखी गई है। विपक्ष ने भी शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान वाइरल पत्र को लेकर मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। आठ दिसंबर के लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देशानुसार 29 नवंबर को बागेश्वर यातायात पुलिस ने वाहन संख्या यूके02सीए/0238, यूके02सीए/1238 और यूके04सीए/5907 के चालन निरस्त करने का कष्ट करें। इसकी प्रतिलिपि संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर को भी सूचनार्थ भेजी गई है।

पत्र पर मेरे हस्ताक्षर नहीं, जांच करवा रहा हूं : बिष्ट
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि पत्र किसी ने उनके कार्यालय से जारी किया है। लेटर हेड उनका ही है। पत्र में उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। नीचे नाम लिखा गया है। उनका (नंदन सिंह का) न्यूरो का इलाज चल रहा है। पत्र गलत लिखा गया है, वह इसकी जांच करवा रहे हैं। 

वायरल पत्र के संबंध में जानकारी मिली है। वायरल पत्र में उल्लिखित वाहनों के चालान 29 नवंबर को ओवर लोडिंग में हुए थे। तीनों वाहनों में खड़िया लदी थी। तीनों चालान एआरटीओ को अग्रसारित कर दिए गए थे। वायरल पत्र उन्हें नहीं मिला है। अमित श्रीवास्तव, एसपी बागेश्वर

वायरल पत्र की बात संज्ञान में नहीं है। तीनों चालान से जुर्माना वसूल लिया गया है। तीनों वाहनों से करीब 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। निखिल शर्मा, एआरटीओ बागेश्वर

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड