चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पुनेठी विकास समिति ने उठाई छतार में एसबीआई की शाखा खोलने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत के सबसे तेजी से बढ़ रहे छतार क्षेत्र में स्टेट बैंक आफ इंडिया यानी SBI की शाखा खोलने की मांग उठी है। पुनेठी विकास समिति ने बैंक के छतार में खोलने के औचित्य को बताते हुए SBI के सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजा है। पुनेठी विकास समिति ने SBI के AGM और CM कैंप कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा कि चम्पावत में SBI की दूसरी शाखा खोलने की तैयारी हो रही है। समिति ने प्रस्तावित नई शाखा को छतार में खोलने की मांग उठाई। समिति के अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी और जनार्दन चिलकोटी का कहना है कि छतार में घनी आबादी रहती है। यहां से पूल्ड आवास के अलावा कलक्ट्रेट और विकास भवन भी पास हैं। साथ ही छतार में उ‌द्योग, रेशम, मत्स्य. खादी ग्रामो‌द्योग, आयुर्वेदिक, यूनानी, मत्स्य विभाग और नर्सिंग कॉलेज हैं। कहा कि छतार में शाखा खोलने से बैंक के साथ ही बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।

Ad

Ad Ad Ad Ad