पूर्णागिरि मेला: ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच चलेंगी 50 टैक्सियां, मेले की निविदा प्रक्रिया हुई संपन्न
चम्पावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच टैक्सी संचालन से जिला पंचायत को पहली बार कमाई होगी। बुधवार को जिला पंचायत सभागार में हुई निविदा प्रक्रिया संपन्न हुई। मेला अवधि के दौरान 50 टैक्सियों के संचालन से पंचायत को 33 लाख एक हजार रुपये मिलेंगे।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी, अभियंता अनिल रावत, विजय उप्रेती और उप कोषाधिकारी गणेश चौथिया की मौजूदगी में निविदा प्रक्रिया संपन्न हुई। टैक्सी संचालन के लिए दो निविदा आई। मदन को 33 लाख एक हजार रुपये में ये ठेका दिया गया। इसी के साथ पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित सभी ठेके पूरे हो गए हैं। मेले के लिए बाल मुंडन, पार्किंग, सफाई, अस्थाई आवास, बिजली प्रबंधन आदि के ठेके किए गए। मां पूर्णागिरि धाम का मेला 26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।