जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला # आजादी के बाद इस रोशनी से जगमग हुआ मेला क्षेत्र, मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु की पहल की यात्री कर रहे सराहना

ख़बर शेयर करें -

अमित जोशी बिट्टू, टनकपुर। पूर्णागिरि मेला इस बार कई माइनों में खास है। इस दफे प्रथम बार स्थाई विद्युतीकरण का कार्य मेले में आकर्षण का केंद्र बन रहा है। पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में बूम से मुख्य मंदिर तक मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया की पहल पर स्थाई विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रथम दिन ही पूरा मेला क्षेत्र रोशनी से जगमगाया नजर आ रहा है। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेले में इस वर्ष मेला प्रशासन कोष के फंड से मेला प्रशासन की टीम द्वारा स्थाई विद्युतीकरण का कार्य शुरू किया गया। जिसमें प्रथम चरण पर मुख्य मंदिर से बूम तक विद्युतीकरण का कार्य मेला प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण कर लिया गया है। वहीं बूम से ककराली गेट का कार्य प्रगति पर चल रहा है। विद्युतीकरण का कार्य आजादी के 75 साल के बाद इस वर्ष के मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनता नजर आ रहा है। बताते चलें कि उत्तर भारत के इस सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को अब तक देर शाम एवं रात्रि के समय मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

वहीं ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक वन क्षेत्र होने के कारण विद्युत की व्यवस्था ना होने के कारण जंगली जानवरों का भी भय बना रहता था। टनकपुर तक ट्रेन तथा वाहनों के माध्यम से आने के बाद मां पूर्णागिरि से अपनी मन्नत मांगते हुए टनकपुर से पैदल यात्रा करते या कई दर्शनार्थी जत्थे के साथ मां पूर्णागिरि एवं काली माई की झांकियों के साथ उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु मुख्य मंदिर तक पैदल यात्रा करते हैं। देर शाम टनकपुर पहुंचने के कारण जंगली जानवरों का भय एवं मार्ग अंधेरा में होने के कारण वह अपनी यात्रा का विश्राम टनकपुर एवं टनकपुर से द्वितीय दिवस की प्रातः कालीन तक ककराली गेट से मुख्य मंदिर की यात्रा शुरू करते थे, लेकिन अब उनको लिए मेला प्रशासन एवं मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया द्वारा मेला दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों की समस्या को ध्यान पर रखते हुए इस वर्ष ककराली गेट से मुख्य मंदिर का स्थाई विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि बूम से मुख्य मंदिर तक प्रथम चरण के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बूम से ककराली गेट तक द्वितीय चरण के विद्युतीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। जिसे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं मंदिर पर दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं का कहना है वे अपने परिवारजनों के साथ वर्षों से मां पूर्णागिरि दर्शन के आते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा विगत वर्षों में सरकारी मेला अवधि तक अस्थाई विद्युतीकरण व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस वर्ष मेला समय अवधि छोड़ अस्थाई विद्युतीकरण व्यवस्था को हटाकर स्थाई विद्युतीकरण की व्यवस्था की गई है। विद्युतीकरण कार्य के लिए श्रद्धालुओं ने मेला प्रशासन एवं मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया का आभार प्रकट किया है। वहीं अन्य प्रदेशों से दर्शन के लिए पहुंच रहे दर्शनार्थियों का कहना है कि रोशनी के साथ मां पूर्णागिरि धाम में माता का दर्शन कर पाना उनके लिए किसी सौभाग्य कम नहीं है। गौरतलब है कि पूर्व में टनकपुर से पूर्णागिरि दर्शन के लिए रात्रि के समय आवागमन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब स्थाई विद्युतीकरण की व्यवस्था होने के कारण आवागमन शुरू कर दिया गया। जिसके कारण दर्शनार्थियों का कहना है कि वह निर्धारित समय और मां पूर्णागिरि के धाम में पहुंच कर निर्धारित समय के अंदर दर्शन कर अपने गंतव्य के लिए वापस लौट सकेंगे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड